STORYMIRROR

अरविन्द त्रिवेदी

Abstract Inspirational

4  

अरविन्द त्रिवेदी

Abstract Inspirational

जलती फसलें

जलती फसलें

1 min
196

नजर उठाकर देखा,

तो ज्वालायें धधक रही थीं।

कई मुरझाये चेहरों पर,

सिसकियाँ उभर रही थीं।

क्या अपराध है भगवन,


इन धरती के वीर सुपुत्रों का,

भयानक अग्नि के आगोश में,

जिनकी फसलें जल रही थीं।


हमनें तो अपना खून पसीना,

बहाकर खेतों को बीजा था।

समय समय पर इनको,

कितने अरमानों से सींचा था।


क्या यही सिला है भगवन,

मेरी सारी मेहनत का,

कैसे बतलाऊँ ये मंजर देख,

कैसे आँखों को मीचा था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract