जिंदगी में रंग
जिंदगी में रंग
बेरंग सी जिंदगी में तुम प्यार के रंग भर दो,
बहुत फीकी फीकी सी है जिंदगी इसमें अपनी हँसी भर दो,
चैन के कुछ पल हम तुम भी गुजार ले,
आओ मिलकर हम एक दूजे की जिंदगी सँवार दे,
गमों से छुड़ाकर पीछा आओ अपना एक जहान बसा ले,
दूर कहीं दूर हम इस मतलबी जहान से हो जाये,
खुशियों भरा अपना आशियाना बसा ले,
एक दूजे के जीवन में प्यार के रंग भर दे,
कब तक तन्हा तन्हा दूर दूर रहेंगे,
हमारा मिलन ही अब हमको नए रंगों में रंगेगा,
चाहते तेरी चाहते मेरी कब तक रहेंगी अधूरी,
आओ मिलकर अपने जीवन में प्यार के रंग भर दे ।
