STORYMIRROR

Bhavesh Parmar

Inspirational

4  

Bhavesh Parmar

Inspirational

जिंदगी कुछ तो होने को है।

जिंदगी कुछ तो होने को है।

1 min
408

बहुत दिनों से ना जानें क्यों यह वातावरण भी बदला बदला सा है,

ऐसा लगता है कि अब मेरी जिंदगी में कुछ तो जरूर होने वाला है।


यह नहीं पता कि क्या होने वाला है और कैसे कब होने वाला है,

पर जो कुछ भी होगा वह बहुत ही अलग और शुभ होने वाला है।


कहीं इसमें मेरे महादेव की तो कृपा नहीं है जो मुझे संकेत दे रही है,

चाहे जो भी हो मुझे महादेव पर भरोसा है कि वो कुछ गलत नहीं होने देंगे।


अब तो उस चमत्कार के होने की प्रतीक्षा है मुझे फिर चाहे जब भी हो,

पर खुद पर से मैं अपना विश्वास और यकीन कभी भी खोने वाला हूं।


अगर वो चमत्कार या जादू ना भी हो तो मैं महादेव को प्रसन्न करता रहूंगा,

कि वो मेरी जिंदगी में कुछ ऐसा चमत्कार कर दें कि मैं दुनिया के काम आ सकूं।


आख़िर मेरे जीवन का एक यहीं तो उद्देश्य है जिसके लिए मुझे चुना है,

फिर चाहे लोग मेरा साथ दे या ना दे पर मैं तो सबकी सेवा करता रहूंगा।


जिंदगी तुम ही बाद में वो तय करना कि मेरा कर्म सफ़ल रहा कि विफ़ल,

क्योंकि उसके बाद ही मैं महादेव से मिलने की इजाजत तुमसे चाहता हूं।


खैर जो भी हो बस मेरा मन तो महादेव की भक्ति में लीन रहने वाला है,

क्योंकि वहीं तो एकमात्र है जिनको सबकी इतनी परवाह हर वक्त होती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational