STORYMIRROR

sakshi shiv

Drama Inspirational

5.0  

sakshi shiv

Drama Inspirational

जिम्मेदारी

जिम्मेदारी

1 min
4.6K


औरत हे तू ,ये रब की महेरबानी है,

तेरा औरत होना किसी की कमजोरी मत बनने देना,

यही तेरी जिम्मेदारी है ।

रोकेंगे राह में कई हाथ तुझे ,

नहीं रुकना तेरी जिम्मेदारी है ,

सपने देखे हे जो उससे पूरा करना तेरी जिम्मेदारी है ।


हर कदम में गन्धे लोग मिलेंगे ।

उनसे लड़ना तेरी जिम्मेदारी है।

भटकायेगे लोग तुझे ,सवरना तेरी जिम्मेदारी है

उनसे लड़ना तेरी जिम्मेदारी है ।


जिम्मेदारी तेरे ऊपर पुरे घर की है,

क्योकि तू एक नारी है.

अलग -अलग है रूप तेरे कभी माँ ,कभी बेटी, कभी बहु,

यही तेरी फितरत सुहानी है।

औरत है तू ये रब की मेहरबानी है ,

तेरा औरत होना किसी की कमजोरी मत बनने देना ,

यही तेरी जिम्मेदार हे ,यही तेरी जिम्मेदारी। .


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama