STORYMIRROR

Archana Tiwary

Inspirational

4  

Archana Tiwary

Inspirational

जीवन यात्रा

जीवन यात्रा

1 min
224


ले कर बड़े-बड़े इम्तिहान संघर्षों से जो लड़ते हैं    

सफलता उनके कदम चूमती है 

अनगिनत ख्वाब है बसे आंखों में टूटने पर भी जो बिखरते नहीं     

सफलता उनके कदम चुनती है कई रंग है जिंदगी के कई

कुछ हैं चटकीले तो कुछ फीके फीके हर रंग को समेट कर

जो उसमें रंग जाते हैं   सफलता उनके कदम चूमती है जिंदगी

है एक मधुर संगीत हर ताल में रच बस कर जो गुनगुनाना जानता है   

सफलता उनके कदम चूमती है दुख के वो धागे जाने अनजाने

जो हम हैं बुनते उन उलझनों से निकलकर जो बाहर आ जाते हैं   

सफलता उनके कदम चूमती है जिंदगी की राह होती नहीं आसान 

कभी किसी का साथ मिलता है तो कभी होती तानो की बरसात  

खुद पर जो करते हैं विश्वास सफलता उनके कदम चूमती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational