जीवन यात्रा
जीवन यात्रा
ले कर बड़े-बड़े इम्तिहान संघर्षों से जो लड़ते हैं
सफलता उनके कदम चूमती है
अनगिनत ख्वाब है बसे आंखों में टूटने पर भी जो बिखरते नहीं
सफलता उनके कदम चुनती है कई रंग है जिंदगी के कई
कुछ हैं चटकीले तो कुछ फीके फीके हर रंग को समेट कर
जो उसमें रंग जाते हैं सफलता उनके कदम चूमती है जिंदगी
है एक मधुर संगीत हर ताल में रच बस कर जो गुनगुनाना जानता है
सफलता उनके कदम चूमती है दुख के वो धागे जाने अनजाने
जो हम हैं बुनते उन उलझनों से निकलकर जो बाहर आ जाते हैं
सफलता उनके कदम चूमती है जिंदगी की राह होती नहीं आसान
कभी किसी का साथ मिलता है तो कभी होती तानो की बरसात
खुद पर जो करते हैं विश्वास सफलता उनके कदम चूमती है।
