STORYMIRROR

SHREYA PANDEY .

Classics Inspirational

4  

SHREYA PANDEY .

Classics Inspirational

जीवन यात्रा

जीवन यात्रा

1 min
357

चल तू निरंतर अपने पथ पर

झूंझने को मुसीबत से हरदम तत्पर

मारने पढ़ेंगी तुझे इच्छाएं अपने मन की

तू तय कर रहा है यात्रा जीवन की


महनत कर तू रह अनुशासित

सफलता तेरे लिए है निश्चित

खुल रही हैं राहें कहे खुशबू यह पावन की

तू तय कररहा है यात्रा जीवन की


पग पग पर फुक के रखना कदम

विश्वास रखना खुद पर हर दम

एक दिन खिलेगी बनकर फूल,यह कली इस चमन की

तू तय कररहा है यात्रा जीवन की


सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ता चल

ज्ञान तू अर्जित करता चल

जो पाने से ज़्यादा है खोते 

वे पुनः लगते है प्रयास के गोते

तू फेल की इच्छा ना कर बस इच्छा रख नमन कि

तू तय कररहा है यात्रा जीवन की।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics