विज्ञान और हम
विज्ञान और हम
आओ समझें विज्ञान को
पृथ्वी के उस निर्माण को
जीवन के हर संग्राम को
केसे मिली एक परिभाषा
लघु पौधों कि ऊर्जा
केसे पहुंचे मनुष्य तक
अणु परमाणु से मिलकर
केसे हुए धरती का सृजन
काई से पनपकर केसे जीवों ने
करा नए नए रूप का चयन
केसे नेब्युला से परिवर्तित हो उठा हमारा सौरमंडल
आओ समझे, इसको ढूंढे लेकर भागीरथ का कमंडल
केसे उत्पन्न हुए जल थल
केसे बनी होगी वायु
वानर से मनुष्य जाना केसे आयु दर आयु
पानी के क्यों हैं तीन रूप
बर्फ तरल और हवा
केसे कीटाणु से है बनती उन्हीं को मारने कि दवा
विज्ञान के है रूप अनेक
झलके सभी में एक एक
उपग्रहों से लेकर माटी के कणों तक
सूरज की रंगीनी से तारों कि मृत्यु के हल तक
विज्ञान की दमक है सर्वश्रेष्ठ।।