जीवन वो बेकार है।
जीवन वो बेकार है।
जीवन वो बेकार है!!
माँ-पिता ही पूजा मेरी उनकी ही जयकार है।
माँ-बाप के काम न आए जीवन वो बेकार है।।
माँ-बाप ही जीवन दाता वे ही पालनहार हैं
माँ-पिता के चरणों में ही सारा ये संसार है
माँ-बाप के इस जीवन पे उनका ही अधिकार है
माँ-बाप के काम न आए....
माँ-पिता ही राजा मेरे हम-सब राजकुमार हैं
जहाँ हमारे मात-पिता हों वहीं राज दरबार है
कहे अमित की कलम हमेशा यही सत्य आधार है।
माँ-बाप के काम न आए.....
