STORYMIRROR

Sarita Kucheriya

Romance

2  

Sarita Kucheriya

Romance

जीवन साथी

जीवन साथी

1 min
109


कविता लिखी है तुझ पे

जो चहिये था मुझे हमसफर

कांन मे बाली चेहरे पे हंसी

 

जब तू चले सब देखते रह जाये 

करली बालो को सहलाए 

सब की जान


जब तू जहा भी हो बढ जाये शान

चंचल छैलछबिला हो मिजाज 


सब के दिल का राजा 

हर एक के मन मे हो तेरा नाम


प्यारा सब का पर तेरी प्यारी सिर्फ मै


काम मे व्यस्त रहो चाहे

पर याद तो एक बार जरुर करे


हर घड़ी साथ ना रहता पर

चाह रखता ये पल हम साथ रहते


दिल से सिर्फ मेरे साथ

दिमाग से ओर कही भी रहे


एक पल का एहसास हम साथ रहते

आहट सी हो जाती हमे याद करते


ओर कितना लिखूं तुझ पर 

जीना भी तेरे नाम से मरना भी तेरे नाम से।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance