क्या है यह
क्या है यह
आखिर क्यों तू मुझे याद आता है
हर पल हर लम्हा हर खुशी हर गम
हर पहर तेरी कमी लगती है
सब कुछ हो कर भी जैसेेे कुछ ना हो
ऐसे क्यों है होता ना मैं जानू ना तू जाने
प्यार है या खेल है या आंख मिचोली
जिंदगी भर यह कमी जीनी पड़ी
क्यों यह एहसास कम नहीं होता
क्या याद मुझे भी तू है करता
जिंदगी जी तो रहे हो पर अधूरेे बनकर
यह एहसास हर पल हैै सताता!

