STORYMIRROR

Sarita Kucheriya

Inspirational

3  

Sarita Kucheriya

Inspirational

थक गई

थक गई

1 min
219


बहोत थक गई मा जब जन्म दिया

रोता लाल देख आँखे रो पड़ी


थक गई माँ जब कदम लाल के बढे

माँ को घुटने की तकलीफ हुई


थक गई माँ जब दांत लाल को आयेे 

माँ को खाना खाते ना आये।


थक गई माँ जब लाल पढ़ाई करे

माँ को पढ्ना न आने से डांट पड़े


थक गई माँ जब लाल पैसे कमाए

माँ को हिसाब पूछा जाये।


थक गई माँ जब लाल पिता बना

ओर पिता की अहमियत समझानी पड़ी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational