थक गई
थक गई
बहोत थक गई मा जब जन्म दिया
रोता लाल देख आँखे रो पड़ी
थक गई माँ जब कदम लाल के बढे
माँ को घुटने की तकलीफ हुई
थक गई माँ जब दांत लाल को आयेे
माँ को खाना खाते ना आये।
थक गई माँ जब लाल पढ़ाई करे
माँ को पढ्ना न आने से डांट पड़े
थक गई माँ जब लाल पैसे कमाए
माँ को हिसाब पूछा जाये।
थक गई माँ जब लाल पिता बना
ओर पिता की अहमियत समझानी पड़ी।
