जीवन पथ
जीवन पथ
जीवन पथ आलोकित करने को
हर सीमा पार बढ़ना होगा
आज मुझे विष पीना होगा
हर सीढ़ी पर चढ़ना होगा।
पग नन्हे हों या जवां
सांसें थकती हों या रवां
बस आगे ही बढ़ना होगा
आज मुझे विष पीना होगा।
नहीं कहानी सुनता कोई
फिर कौन हितेषी कहलाता है
दुश्मन दोस्त गर बन जाये
ये साथ आज पकड़ना होगा
आज मुझे विष पीना होगा
आज मुझे विष पीना होगा।।
