Preeti Vaish
Others
मैं खड़ा था पर निशाने पर था
चुप था पर निशाने पर था।
अनजान था फितरत से तेरी
तेरे पास था पर निशाने पर था।
राहते ज़िंदगी तलाश कर रहा था
तेरे दामन में ए दोस्त
बेखबर तेरे तीर के मुहाने से
घायल भी मैं अपनों के फ़साने से था
मैं चुप था पर निशाने पर था।
निशान
अकेला
जीवन आधार
खूबसूरत निशान
सुकून
रंग भरे बादल
जीवन पथ
प्यार