STORYMIRROR

S N Sharma

Classics

4  

S N Sharma

Classics

जीवन नहीं समस्या है.

जीवन नहीं समस्या है.

1 min
5

जीवन को जीना होता है जीवन नहीं समस्या है

लोग यथार्थ से भाग रहे हैं उनकी यही समस्या है।


जीवन एक वास्तविकता है यह बात समझना होगी।

यह चीज है अनुभव करने की अनुभव करना होगी।


स्वीकृति और अस्वीकृति पास फेल इसके हिस्से हैं।

खुशियां गम अमीरी गरीबी यह जीवन के किस्से है


जीवन के खट्टे मीठे अनुभव सबके हिस्से में आते हैं

हम यूं ही जीते जाते हैं यह अनुभव हमें सिखाते हैं।


जब कभी नकारे जाते हैं तो नहीं हताश हुआ जाता।

ये सहना सीखो ,स्वीकार करो इससे लाभ लिया जाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics