जीवन का अर्थ
जीवन का अर्थ
जीवन का अर्थ
जीवन को परिभाषित करना
एक असम्भव कार्य
देखा जाये तो सब कुछ
असम्भव ही प्रतीत होता है
तब तक वह सम्भव न हो जाये
किसी कार्य को सम्पादित करने के
लिए
लगना पड़ता है उसके पीछे
पूरे समर्पण से
पूरे मनोयोग से
पूरे जोश से
सबसे बड़ी बाधा होती है
लोगों का उपहास झेलना
मैदान से दिख रहा
एक पहाड़ है
उसके समीप जाना है
यह भली भांति समझना है कि
यह पहाड़ ही है
कुछ और नहीं
उसे काटना है
रास्ता बनाना है
लोगों के लिए
एक नदी के लिए
जनकल्याण करना है
खुद का कल्याण कहीं
नहीं
बस खुद को पहाड़ सा
उठाते जाना है
आसमान को छूना है
फिर एक झरने सा
पहाड़ियों के बीच से
बहते हुए
नीचे समतल भूमि पर
उतर आना है
हो सकता है
वह भी ऊबड़ खाबड़ हो
पत्थरों से भरी हो
कुछ हाथ लगता है तो
बस बिना कुछ सोचे विचारे
कार्य करते जाना है
जीवनयापन ऐसे ही
करना है
जीवन का अर्थ या
उसकी परिभाषा
स्वयं अंकित हो
जायेगी
मंजिल पे स्थापित
शिला की पटल पर।
