STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Inspirational

जीवन का आधार

जीवन का आधार

1 min
284


हमारा पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है,

इसके बिना जीवन की कल्पना तो निराधार है ,

हवा ,पानी ,मिट्टी जो बनाते जीवन को खुशहाल ,

इसके बिना कुछ न जीवन में जीना होगा बेहाल ,

हर एक की जिम्मेदारी इसको सुरक्षित रखना है ,

वृक्ष लगाकर अपनी धरा का श्रृंगार हमें करना है ,

हमारा पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है,

इसके बिना जीवन की कल्पना तो निराधार है!


हमारी सांसो की डोरी जुड़ी हुई है पर्यावरण से ,

माँ की तरह बचाकर रखती हमें अपने आवरण से ,

नदियाँ ,झरने जिसमें बहता स्वच्छ जल निरंतर,

ये जीवन धारा मिलकर इसे स्वच्छ हमें रखना है ,

यही है प्राणाधार हमारा हमको इसे बचाना है ,

ये है कीमती दौलत हमारी इसको यूँ न उजाड़ो ,

आओ प्रण ले लो तुम और इस धरा को सँवारो ,

हमारा पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है,

इसके बिना जीवन की कल्पना तो निराधार है!


पेड़ों को काटकर धरा की सुन्दरता को न उजाड़ो,

विकास की अंधी दौड़ ने इतना आगे बढ़ा दिया ,

आज लगता हमने अपना ही जीवन घटा दिया ,

धरा का बहुत सा हिस्सा पलास्टिक से पट गया ,

सुरक्षा से इसकी क्यों ध्यान तुम्हारा हट गया ,

स्वार्थ की खातिर हमने प्रकृति को बदल दिया ,

नदियाँ,शहर ,गाँव सब कचरों में तब्दील हुआ,

हमारा पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है,

इसके बिना जीवन की कल्पना तो निराधार है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational