जीवन है अनमोल
जीवन है अनमोल
ना कोई तोल
ना कोई मोल
मीठे स्वर में बोल
जीवन है अनमोल।।
आग में न झोल
क्यों बजाता ढ़ोल
रह जाएगा बकलोल
जीवन है अनमोल।।
इसमें मिसरी घोल
दिल की आँखें खोल
सत्य तुझे दिख जाएगा
जीवन है अनमोल।।
कड़वे बात न बोल
तू ना बन मलोल
प्रभु की कृपा से मिला
जीवन है अनमोल।।
अपने अन्दर तू टटोल
फिर धीरे धीरे बोल
मीठे स्वर में बोल
जीवन है अनमोल।।