जीत सकता है तू।
जीत सकता है तू।
न कोई अवरोध है,
जो रोक तुझे पायेगा।
ठान तू ले आज,
तू जीतता जाएगा,
हार तू सकता नही,
हर पल ही तेरी जीत है,
निकल फेक बीज जो,
मन को तेरे रोके है,
बो दे कुछ बीज जोश के,
जो कदम तेरा बढ़ाएंगे,
गहन अंधकार से निकल,
लक्ष्य तक पहुचायेंगे,
सीखना हर पल से तू,
पर कभी हार न मानना,
सिंह सा तू बन,
कर हर मुश्किलो का सामना,
ले दहाड़ कदम बढ़ा,
पा आज मंजिल तू,
जीत सकता हैं तू, जीत सकता है तू।।
