जीत की शुरुआत!
जीत की शुरुआत!
अब हमारी हँसी शुरू हुई है,
वक़्त से नई दोस्ती हुई है,
कल की हुई समाप्ति,
आज से विजय की प्राप्ति हुई है।
हमारे रूह में नई उमंग है,
हमारा परचम बुलंद हैं।
रातों की नींद गंवाया है,
अरे, सूरज खुद सुबह हमसे हाथ मिलाने आया है।
अग्नि परीक्षा से निकल के आए हैं हम,
जुनून और भरोसा के साथ रखेंगे सारे कदम।
अभी मेहनत करना बाकी है,
समय से मित्रता निभाना है,
ये तो बहुत थोड़ा है,
अभी अनंत बाकी है।
