STORYMIRROR

Raj Aryan

Abstract Inspirational

3  

Raj Aryan

Abstract Inspirational

जीत की शुरुआत!

जीत की शुरुआत!

1 min
321

अब हमारी हँसी शुरू हुई है,

वक़्त से नई दोस्ती हुई है,

कल की हुई समाप्ति,

आज से विजय की प्राप्ति हुई है।


हमारे रूह में नई उमंग है,

हमारा परचम बुलंद हैं।

रातों की नींद गंवाया है,

अरे, सूरज खुद सुबह हमसे हाथ मिलाने आया है।


अग्नि परीक्षा से निकल के आए हैं हम,

जुनून और भरोसा के साथ रखेंगे सारे कदम।


अभी मेहनत करना बाकी है,

समय से मित्रता निभाना है,

ये तो बहुत थोड़ा है,

अभी अनंत बाकी है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract