STORYMIRROR

Raj Aryan

Inspirational

4  

Raj Aryan

Inspirational

डरा हुआ दिल

डरा हुआ दिल

1 min
506

ये दिल है जो हारता नहीं ,

ये दूनिया है कि मानती नहीं। 


कल के अरुणोदय में जीत की खोज कर रहें हैं ,

पर आज के सूर्य अस्त के बाद बोझ बने फिर रहें हैं। 


क्या खूब था वो पल ,

वो हसीन दूनिया, 

मैं वाकिफ था उससे ,

पर अब सब धोका है।


जिंदगी पलट सी गयी है ,

वक़्त थम सा गया है ,

अब मुस्कुराते भी है सोच के ,

कहीं कोई हमारी खुशी देख ना ले। 


हारे नहीं है हम और ना हारेंगे ,

आज - कल की बात है ,

अब बाज़ी हम मारेंगे ,

काली रातों से जितने वाले हम है ,

मस्तिष्क की निर्बलता थी ,

अब दिल की चाहत है सबको डराने की। 


जल्द आएंगे हम ,

मुस्कुरा लीजिए ,

अब हमारा मन है आपकी मुस्कुराहट को डराने की।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational