जीना आ गया
जीना आ गया
वो कहते अक्सर हमसे आए,
जब से तुम ज़िन्दगी में आए।
ज़िन्दगी से प्यार होने लगा है,
लग रहा कि जीना आ गया है।
सुबह तुम्हारे साथ सैर पर जा,
रात भोजन के बाद दोबारा जा।
छुट्टी के दिन साथ-साथ घूमना,
बाज़ार जा कर मेरे साथ घूमना।
वैसे तो भोजन हमने ही बनाना,
तुम्हारे हाथ की चाय रोज़ पीना।
सच शुक्रिया अदा करते तुम्हारा,
तुमसे जाना ज़िन्दगी जीना यारा।

