जब याद तुम्हारी आती है
जब याद तुम्हारी आती है
शाम ढले जब मुझको याद तुम्हारी आती है
यादें तेरी दिल को मेरे बहुत तड़पाती हैं।
तेरी दो बदमाती आंखें दिल में मेरे बस जाती हैं
शाम ढले जब मुझको याद तुम्हारी आती है।
प्यार भरी तेरी वो बातें बेचैन मुझे कर जाती हैं
शाम ढले जब मुझको याद तुम्हारी आती है।

