STORYMIRROR

Shubhra Varshney

Abstract

4  

Shubhra Varshney

Abstract

जब इंसानियत भूल चुका हो इंसान

जब इंसानियत भूल चुका हो इंसान

1 min
488

जब इंसानियत भूल बैठा हो इंसान

ना याद रहे कि हम है एक ही ईश्वर की संतान

इंसानियत का चोला पहनाना तुम्हारा कर्म होगा

और वही तुम्हारा सच्चा धर्म होगा


न दे रहा हो जब मुश्किलों में कोई साथ

साथ न आ रहे हो जब किसी के जज्बात

तब मुश्किलों में साथ देना तुम्हारा कर्म होगा

और वही तुम्हारा सच्चा धर्म होगा


जब बनने लगे झूठ कपट हथियार

दीन दुखी भी तुम्हें लगने लगे लाचार

निस्वार्थ कर्तव्य पालन ही तुम्हारा कर्म होगा

और वही तुम्हारा सच्चा धर्म होगा


जब बनने लगे नफरतों की दीवार

भूलने लगे जब सब मानवता का व्यवहार

भारत भूमि की जय जयकार तुम्हारा कर्म होगा

और वही तुम्हारा सच्चा धर्म होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract