STORYMIRROR

Tarnija Mohan Rathore

Action Inspirational Others

4  

Tarnija Mohan Rathore

Action Inspirational Others

जान है तो जहान है

जान है तो जहान है

2 mins
126

अच्छा मौका मिला है अपने अंदर झांकने का,

आत्म आंकलन ही हल है कोरोना का,

वक्त मिला है तो टूटे रिश्तों को संभालिए,

प्यार और अपनेपन से साथ समय

बिताकर कोरोना को भगाइये,


शरीर को कैद किया जा सकता है विचारों को नहीं,

दुनिया उगते को सलाम करती है डूबते को नहीं,

अपने विचारों को नया आयाम दे कर बनाए खास,

और घर बैठे बैठे कोरोना टेस्ट में हो जाएं पास,

अगर आपको खुद पर यकीन है तो

कोई भी रेस जीतना मुश्किल नहीं है,


कोरोना से बचाव के लिए हैंड वॉश जैसा कोई हल नहीं है,

डर पर जीत...आओ! सभी हासिल क-रोना ,

मन में दृढ़ विश्वास से कोरोना को हराओ-ना,

बुलंदियों पर पहुंच कर जो झुके

रहते हैं वही देर तक टिके रहते हैं,


कपड़ों पर 8 घंटे और हाथों पर 20 सेकंड

कोरोना वायरस टिके रहते हैं,

उम्मीद की डोर बहुत मजबूत होती है

डूबते को भी किनारा लगा सकती है,


कोई रोड पर ना निकले जैसे नारों से भी

तमाम जिंदगीयां बच सकती है,

लक्ष्य तक पहुंचना है तो मेहनत से समझौता ना करें,

कोरोना जैसी भयानक बीमारी से कभी ना डरे,

छप्पनिया काल में भी यह भारत शान से जिया था,


26 नवंबर का वह दिन आतंकवाद से सामना भी किया था,

यह वक्त भी ज़रा मुश्किल है पर गुजर जाएगा,

यह तो जरा सा कोरोनावायरस है काहे नहीं जाएगा

अच्छी सेहत की सबसे सस्ती दवा है हंसी

हंसते रहिए..अपनों के संग मुस्कुराते रहिए

"जान है तो जहान है " यही अब दोहराते रहिए,

कोरोना को हराने के तरीके अपनाते रहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action