STORYMIRROR

Amol Nanekar

Inspirational

2  

Amol Nanekar

Inspirational

इंडिया

इंडिया

1 min
187


        

हम एकता का बदन मानवता का साया है

आंतक और वंश भेद छोड़कर

हमने हर किसी का साथ निभाया है

पुरी दुनिया एक ही धर्म से जाम है

हमने एकता का तिंरगा लहराया है

विविधताओं में भी एकता है

हमने इसे ऐसे ही नहीं बनाया है


महक रही है दुनिया भारत की प्रगती से

सारा जगत भी आज मुस्कुराया है

हमें किसी की योग्यता पर ऐतबार नहीं

हमारा तिंरगा अब दुनिया में लहराया है

हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है

हमने बस आंतक को सताया है

हमारी योग्यता ने महासत्ता जगत में

भारत नाम का नया आयाम लाया है

  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational