STORYMIRROR

Saksham Sarode

Abstract

3  

Saksham Sarode

Abstract

इलायची

इलायची

1 min
294

एक: एक

एक होना नहीं है एक सा होना

एक होना नहीं है एकरूप, एकरंग, एकरस होना

एक होना है एक जैसा ना हो कर भी एकसाथ होना

एक होना है अगर तो स्वीकार लो के हम अलग है


दो: लेनदेन

प्यार प्यार तो सब करे प्यारे, पर प्यार करे ना कोई!

प्यार के बदले प्यार मांगे, प्यार करे या व्यापार कोई?


तीन: हंसी

मुझे लगता है के मैं ये दुनिया बदल सकता हूँ

मुझे कुछ इस कदर ईमानदारी से ये लगता है

के साला मेरी हंसी छूट जाती है


चार: इश्तहार

इश्क अगर है तो जी भर के इश्क़ करो

जरूरी थोड़ी है के इज़हार भी किया जाये

कविता अगर लिखनी है तो लिखा करो

जरूरी थोड़ी है के इश्तहार बनाया जाये


पांच: चुप

खिलौने की ज़िद में रोते-बिलखते बच्चे से ज्यादा

एक बाप को रात भर जगाये रखता है

घर के हालातों से वाक़िफ़ बच्चे का चुप सो जाना


छह: दहलीज

घर जितना पीछे छूट जाता है

उतना और करीब हो जाता है

दहलीज लांघने के कुछ फायदे तो है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract