STORYMIRROR

इक दिन ऐसा आयेगा

इक दिन ऐसा आयेगा

1 min
13.5K


इक दिन ऐसा आयेगा

जब तुम्हारे नादान से चेहरे पर

खिलखिलाती हुई मुस्कान होगी


इक दिन ऐसा आयेगा

जब तुम्हारा कल

मुस्कुराते हुए आज के सामने

ओझल हो जायेगा


इक दिन ऐसा आयेगा

जब तुम्हारा खुद का

एक हसीन जहान होगा

उस जहान में

मुस्कुराता हुआ परिवार होगा


इक दिन ऐसा आयेगा

जब तुम्हारे कुछ अधूरे सपनो को

तुम्हारी ही नन्ही सी जान

पूरा करने को कदम बढ़ाएंगे

उस दिन तुम्हारे चेहरे पर

एक मुस्कान

और ख़ुशी के आँसू होंगे

पर कोई बात नही

अब तुम्हे कोई

'आँसुओं की टंकी' नही कहेगा !


इक दिन ऐसा आयेगा

जब तुम बेबाक होकर

मुस्कुराते हुए

अपने सारे पलों को जिओगी


इक दिन ऐसा आयेगा

जब तुम्हारी ये ख़ामोश - सी मुस्कान

एक चंचल - सी मुस्कान में बदल जायेगी

इक दिन ऐसा आयेगा

इक दिन ऐसा आयेगा...!





ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Drama