STORYMIRROR

Nalanda Wankhede

Inspirational

3  

Nalanda Wankhede

Inspirational

हवा हो गया

हवा हो गया

1 min
872


उतर गया खुमार पसीने से तरबतर

दहलीज़ पर जब तेरे मैं खड़ा हो गया


आप करो इबादत उन पत्थरों की

मिला मुझे वह इंसान ख़ुदा हो गया


कश्तियों के थपेड़े याद हैं आपकी

परछाईं से तूफ़ान हवा हो गया


कोई किसी को नहीं मिलता अचानक

साज़िश कायनात का सिलसिला हो गया


चलता रहा ज़िक्र ताउम्र महफ़िलों में

हाज़िर से समां मगर ख़ुशनुमा हो गया


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational