हथेली में नाम लिख लूं
हथेली में नाम लिख लूं
तुझे सावन की घटा में बुला लूं,
सावन की घटा में मिलन मना लूं,
तेरे चेहरे की सुंदरता में डूबकर,
तुझे मेरे नैनों के आईने में बसा लूं।
तेरे दिल के साथ मैं दिल मिला लूं,
तेरी धड़कन के साथ ताल मिला लूं,
इश्क के ताल की लय को सुनकर,
तुझको मेरे दिल में हमेशा समालूं।
तेरे कोमल हाथ का मैं स्पर्श कर लूं,
तेरे हाथ की रेखाओं को मैं देख लूं,
विरह की रेखा हथेली से मिटाकर,
तेरी हथेली में मेरा नाम मैं लिख लूं।
तेरी खूबसूरती की मैं स्याही बना लूं,
इस स्याही को मेरी कलम में भर लूं,
तेरे अलफाजों को सुनकर "मुरली",
तेरे इश्क की मधुर गज़ल मैं लिख दूं।

