हरि नाम भज प्यारे
हरि नाम भज प्यारे
हरि नाम को भज प्यारे
हो जाएंगे तेरे वारे -न्यारे
हरि नाम में वो शक्ति है
जो हर कष्ट को हरती है
हरि नाम की अजब है माया
जिसने जपा उसने सुख पाया
हरि नाम से न कोई बड़ा रे
हरि नाम को भज प्यारे
हो जाएंगे तेरे वारे - न्यारे
अपने भक्तों की पुकार सुनते
सुनकर, निज संताप हरते
प्रभु को न कोई छोटा- बड़ा
भगत कब इस माया में पड़ा
हरि पर निस दिन ध्यान लगा रे
हरि नाम को भज प्यारे
हो जाएंगे तेरे वारे - न्यारे।
