STORYMIRROR

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Abstract Romance

4  

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Abstract Romance

हर पल खुशनुमा हो जाएगा

हर पल खुशनुमा हो जाएगा

1 min
339

 अगर तेरा हाथ मेरे हाथों में हो तो,

मुझको ये सारा जहां मिल जाएगा।

तेरे मेरे रास्ते जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर मैं रहुं या ना रहूं जिंदगी में तो,

मेरा चेहरा तुझमें कहीं मुस्कुराएगा।

तेरे मेरे सपने जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर मेरे बोले शब्दों को,

तेरे गीतों का सार मिल जाएगा।

तेरे मेरे राग जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर मैं बन जाऊं कोई किस्सा तो,

मुझे तेरी कहानी में हिस्सा मिल जाएगा।

तेरी मेरी किताब जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर मैं बन जाऊं कोई ख्वाब तो,

मुझे तेरी नींदों में आना पड़ जाएगा।

तेरे मेरे सपने जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर मैं बन जाऊं कोई पक्षी तो,

मुझे तेरे घोंसले में आसरा मिल जाएगा।

तेरा मेरा आसमान जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर मैं तेरी बन जाउंगी तो,

मुझे तेरे दिल में रहना पड़ जाएगा।

तेरी मेरी रूह जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर तुझमें मैं मुझमें तु नजर आएगा तो ,

दुनिया को हमें एक नजर से देखना पड़ जाएगा।

तेरा मेरा नजरिया जो एक हो तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


अगर हमारी मोहब्बत का फूल खिल जाएगा तो,

हमारे आंगन में खुशियों का बसेरा हो जाएगा।

तेरा मेरा रिश्ता उस खुदा ने नवाजा तो,

हर पल खुशनुमा हो जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract