हर घड़ी
हर घड़ी
सबको प्रेरणा मिले प्रभु हर पल हर घड़ी
दुआ मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
माता पिता का साया रहे जो सिर पर
प्रेम मिले प्रभु जी हमें हर पल हर घड़ी!
सांसें मिली उधार की वापिस लौटानी है
स्नेह मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
पांच तत्व का पुतला बना आत्मा अमर
सहारा मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
मन बुद्धि चित्त चंचल भटक रहा हरदम
संकेत मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
सबको प्रेरणा मिले प्रभु हर पल हर घड़ी
दुआ मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
माता पिता का साया रहे जो सिर पर
प्रेम मिले प्रभु जी हमें हर पल हर घड़ी!
सांसें मिली उधार की वापिस लौटानी है
स्नेह मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
पांच तत्व का पुतला बना आत्मा अमर
सहारा मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
मन बुद्धि चित्त चंचल भटक रहा हरदम
संकेत मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
हर चीज़ सौंप दी सारी प्रक्रिया पराधीन
सृजन मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
रोता आया रुला कर जाऊंगा देख लेना
आश मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
बंद मुठ्ठी आया तू खुले हाथ जाना बंदे
तुम्हें मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
आया जग में सांसें साथ में लिए इंसान
साथ मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
हर चीज़ सौंप दी सारी प्रक्रिया पराधीन
सृजन मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
रोता आया रुला कर जाऊंगा देख लेना
आश मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
बंद मुठ्ठी आया तू खुले हाथ जाना बंदे
तुम्हें मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
आया जग में सांसें साथ में लिए इंसान
साथ मिले प्रभु जी हर पल हर घड़ी !
