अभी कर्ज़ा उताराना ज़रूरी है
अभी कर्ज़ा उताराना ज़रूरी है


बेटे , बेटी को अपने संतान होने का ,
फर्ज़ बताना ज़रूरी है !
माँ की ममता, पिता के त्याग का ,
क़र्ज़ उतारना ज़रूरी है !
ज़ब अपनों के संग रहते तब ,
भला दिल में काहे की दूरी है !
काम के सिलसिले में दूर जाना पड़े ,
तो यह एक बड़ी मज़बूरी है !
अगर संतान अपना कर्तव्य निभाए तो,
वृद्धाश्रम का बंद होना ज़रूरी है !
माता - पिता के चरणों में ही है जन्नत ,
ये अनुभव करना भी ज़रूरी है !
©©V. Aaradhyaa