STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Inspirational

4  

Minal Aggarwal

Inspirational

दादा दादी, नाना नानी जैसा कोई दूसरा नहीं

दादा दादी, नाना नानी जैसा कोई दूसरा नहीं

2 mins
331

मेरे पिता और 

मेरी मां 

एक ही शहर के थे तो 

मेरा ददिहाल और ननिहाल भी फिर 

उसी शहर में हुआ 

पीछे से दोनों परिवार 

पाकिस्तान के थे 


अपने दादा की मृत्यु के समय 

मेरी उम्र काफी कम थी 

इस कारण मेरे जेहन में उनकी

यादें बस थोड़ी बहुत ही हैं 

एक बार उन्होंने मुझे 

बाजार से दिलवाया 

बैट बॉल 


उनका हाथ पकड़कर मैं सड़क पर 

चल रही थी 

मैंने पूछा कि दादा मेरी मां का घर कहां है 

उन्होंने उस जगह से 

दूर दराज दिख रहे घरों की तरफ 

इशारा करके बताया कि 

देखो वह रहा तुम्हारे नाना नानी का घर 

एक दूसरी उनकी याद कि 

वह हमारे शहर, हमारे घर आये तो 


मुझे संतरे की गोलियां दिलवा कर लाये जो 

प्लास्टिक के एक गोल डिब्बे में 

आती थी 

खाली होने पर वह गेंद के आकार की 

थी तो उससे खेला भी जा सकता था 

एक बार मैं और मेरे 

माता पिता अपने दादा से मिलने गये तो 

वह रास्ते में ही मिल गये 

दादा और मेरे पिता जी 

पैदल पैदल और 

मैं और मेरी मां रिक्शा में ही 


बैठे रहे और 

घर तक पहुंचे 

एक बार मैं अपने दादा को 

बस में उनके शहर के लिए 

विदा करने किसी एक सेवक के साथ गई तो 

वह मुझे बिना कपड़ों और मेरे सामान के 

अपने साथ ही ले गये 

यह कुछ यादें थी धुंधली सी दादा की 


नाना की कोई याद नहीं 

नानी की भी यादें थोड़ी बहुत ही 

उनसे मिलने जाओ तो वह 

आदर सत्कार बहुत करती थी 

प्यार बहुत करती थी 


उन्होंने मुझे शनील का कपड़ा दिया था 

अपनी फ्रॉक सिलवाने के लिए 

दादी की यादें बेशुमार हैं 

उनके साथ जिन्दगी का एक लम्बा अरसा गुजरा

वह एक बहुत बड़े परिवार से ताल्लुक रखती थी 

उस समय को देखते हुए भी 

काफी आधुनिक थी 

अपने मायके में 

कार चलाती थी 

बैडमिंटन खेलती थी 

संगीत की शौकीन थी 


गायन और नृत्य में एक मंजी हुई कलाकार थी 

अखबार, किताबें आदि पढ़ने में 

गहन रूचि थी 

साहित्य के प्रति उनका रुझान 

देखते ही बनता था 

हर कार्य में वह निपुण थी 


उनकी सुंदरता का कोई 

जवाब नहीं था

बोलती थी तो 

फूलों की बारिश होती थी 

वक्ता बहुत अच्छी थी 

साथ में ही श्रोता भी 

हर किसी के सुख दुख में 

खड़ी रहती थी 


सबका भरपूर सहयोग करती थी 

सबका मनोबल बढ़ाती थी 

सुख और दुख उनके लिए 

लगता था 

एक ही सिक्के के जैसे दो पहलू हों 

दुख कितना भी उन्होंने देखा हो लेकिन 

उनके माथे पर कभी किसी ने शिकन 


की एक रेखा नहीं देखी होगी 

दादा दादी, नाना नानी जैसा 

कोई दूसरा हो नहीं सकता 

कोई मां बाप अपने बच्चों के 

बच्चों को प्यार न करें 

भला यह कैसे मुमकिन है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational