STORYMIRROR

Samrat Singh

Comedy

4  

Samrat Singh

Comedy

होली

होली

2 mins
310

आज रंगें सारी दुनिया प्यार के एक रंग में

आओ मिलकर सबे डुबाए गुलाल और भंग में

बरस रहा है प्यार अवध,गोकुल और बृंदावन में

उमड़ रही है आज खुशिया हरेक गोरी के मन मे

श्याम होरी खेल रहे है राधा रानी के संग में।

ऊपर वाले बहुत खुश हैं नीचे वाले तंग

जबसे मोदी आए हैं नोट बदल रहे हैं रंग

जोगीरा सा रा रा रा...


ममता माया डूब जाएंगी, डूब जाएगी कांग्रेस

आने वाले समय मे जब भगवा रंग में डूबेगा देश

जोगीरा सा रा रा रा...


एक एक मिल ग्यारह हो गए दो दो मिल हुए चार

माल्या नीरव पैसा ले के हो गए हैं फरार 

जोगीरा सा रा रा रा...

एक मुह से कौवा बोले दूजे बोले काग

बेमानी कर कर के नेता मना रहे हैं फ़ाग

जोगीरा सा रा रा रा...


राजा बनने के सपनें ले निकले सुदामा यार

पर अपने साहेब बोले बनों तुम चौकीदार ।

जोगीरा सा रा रा रा रा...

नहा धो तैयार हो भौजी ऊपर देवर डाले रंग

यही होगा देश मे जब भंग का चढ़ेगा रंग

जोगीरा सा रा रा रा रा ...

होली न रहे फिरभी गुलाल डाल जाती है

मुझे छु कर मुझमे वो मलाल डाल जाती है

लिखता हूँ मैं अक्सर उसी के किस्से

जख्म देकर वो उसमे मिशाल डाल जाती है

जब मुहब्बत से हाशिल हो तो जंग क्यों करना

जो खुद समर्पित हो उसको तंग क्यों करना

अब होली है सब अमनो चैन से रहें तो अच्छा है

जब मिल रहे हैं दिल तो उन्हें भंग क्यों करना!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy