STORYMIRROR

Neha jaggi

Abstract Inspirational

4  

Neha jaggi

Abstract Inspirational

होली

होली

1 min
266


वर्णों की अपनी है माया,

इसने है संसार सजाया।

रंगीन करके जगत को सारे

हर हृदय को है हर्षाया।


वर्णों बिना अर्थहीन है जीवन,

वर्णों बिना सुनसान है आँगन।

है ये प्यार के प्रतीक सारे,

देखकर प्रफुल्लित होता है मन।


मोर के पंखों के रंग देखो,

सावन में इंद्रधनुष मलंग देखो।

लगते हैं ये इतने मतवाले,

देखकर प्रसन्न होते जग वाले।


सीखना है तो रंगों से सीखो,

बिखर कर निखरा कैसे हैं जाता।

हौसला बुलंद रखना केवल,

देख रहा है भाग्य विधाता।


तन को रंगना सरल है इतना,

हर व्यक्ति ही है कर पाता।

रंगना हो तो रूह को रंग लो,

जिसमें है ईश्वर समाता।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract