STORYMIRROR

Neha jaggi

Abstract

3  

Neha jaggi

Abstract

मैं हिंदी बोल रही हूँ

मैं हिंदी बोल रही हूँ

2 mins
229

है मेरी जान, ये हिन्दुस्तान,

मेरी बिंदी मेरी पहचान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मेरी भाषा मेरा सम्मान,

मेरी हिंदी मेरा अभिमान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मेरे तुलसी मेरे रसखान,

मेरी मीरा मेरी चौहान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मेरे भगवान मेरे श्रीराम,

मेरी राधा मेरे घनश्याम,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मेरे गीतों का है परिमाण,

है मुझमें छन्द स्वछन्द सुजान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


हिन्द की आन हिन्द की बान,

हिन्द के मस्तक की हूँ शान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


योग का ध्यान, योगी का मान,

समाधि का मैं हूँ निर्वाण,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


कृष्ण का गान, गीता अभिधान,

जगद् दर्शन आत्म का ज्ञान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


देश का गौरव वेद-पुराण,

अहिंसा सत्य परम संधान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


है मुझमें हिन्द का संविधान,

है मुझसे हिन्द का स्वाभिमान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


लिपि है मेरी एक विज्ञान,

ध्वनि मेरी शब्दों का खान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


हिन्द के मुख का मैं मुस्कान,

हृदय के अन्तस् का हूँ भान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


हिन्द की चेतस् का मैं प्राण,

हिन्द की महिमा का गुणगान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मेरी हिंदी मेरा वरदान,

मेरी हिंदी है मेरी जान।

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मैं ही हूँ पूरा हिन्दुस्तान,

है मुझमें वसुधा पूर्ण समान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


है मुझसे हिन्द हिंदी महान्,

मुझी से भाषा कीर्तिमान्,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


विमुख न हो मझसे नादान,

करो न मेरा यूँ अपमान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मैं हूँ माता तुम हो सन्तान,

है मुझसे ही तेरी पहचान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


विदेशी भाषा है मेहमान,

पूज न उसको तू बईमान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


तेरा मुझसे ही है धन-धान,

लगा दे मुझमें तू जी-जान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


जगत् का हो केवल कल्याण,

जगत् है मेरी ही सन्तान,

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २

मैं हिंदी बोल रही हूँ। - २


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract