Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Gurudeen Verma

Abstract

4  

Gurudeen Verma

Abstract

होकर मजबूर हमको यार

होकर मजबूर हमको यार

1 min
367


होकर मजबूर हमको यार, ऐसा करना पड़ा।

तुम्हारे लिए हमको, अपना दिल बदलना पड़ा।।

तुम्हारे लिए हमको यार----------------।।


हो गया था हमको अहसास, प्यार तुमको है किससे।

वैसे हमको भी कभी भी, नहीं मिली मोहब्बत तुमसे।।

नहीं मिलती इज्जत हमको, बेवफा बनना पड़ा।

होकर मजबूर हमको यार------------------।।


कम से कम तेरे लिए तो,नहीं था पाप मेरे मन में 

सींच रहा था अपने खूं से, यह तुम्हारा चमन मैं।।

आजीज होकर फिर हमको, बेरहम बनना पड़ा।

होकर मजबूर हमको यार------------------।।


हमने इंतजार किया कि, बदलोगे तुम कभी आदत।

छोड़ोगे तुम बदतमीजी, और हमसे अपनी नफरत।।

छोड़कर हमको भी शर्म, रिश्ता तुमसे तोड़ना पड़ा।

होकर मजबूर हमको यार-------------------।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract