STORYMIRROR

Neeraj Agarwal

Action Fantasy Inspirational

4  

Neeraj Agarwal

Action Fantasy Inspirational

हमारा भारतीय तिरंगा

हमारा भारतीय तिरंगा

1 min
289

भारत का तिरंगा सदा लहराए रखना।

देश के तिरंगे की आन शान रखना।


संघर्ष और बलिदान से मिली आजादी समझना।

देश हमारा अनमोल आजादी को बचाना।


हां व्यर्थ न तुम करना वीरों के बलिदान। 

भारत देश के वीरों का मान जगाए रखना।


न जाति न घर्म के भेदभाव में लड़ना ।

भारत हमारा देश की शान को बचाना ।


दुश्मनों से सुरक्षित राह पर देश को बचाना।

हम सभी देशवासियों की उम्मीदों को जगाना।


जान देकर लहु से हम भारत माता की शान बढ़ाना।

 देश‌ के तिरंगे की आन मान और शान बनाएं रखना 


तिंरगा प्यारा हिंदुस्तान हमारा भारत हमारी शान।

जान से प्यारा तिरंगा सदा लहराए रखना।


जय हिन्द जय भारत माता की शान को बचाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action