हमारा भारत-वर्ष
हमारा भारत-वर्ष
सफलता के चरम पर
नव-क्रान्ति के पर्व पर
सद्भाव व सत्कर्म पर
समानता के वर्ण पर
बुलंदियों के शीर्ष पर
ज्ञान के तीर्थ पर
कला के उत्कर्ष पर
विज्ञान के वर्चस्व पर
संस्कृति के उद्भव पर
विकास के परिपथ पर
एकता के अनुबंध पर
जागृति के परचम पर
रहे सुशोभित सदैव सर्वत्र
ये हमारा प्यारा भारत-वर्ष
