STORYMIRROR

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Abstract Action Inspirational

4  

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Abstract Action Inspirational

हम सभी को सीखना है

हम सभी को सीखना है

1 min
307

आज आधुनिक युग में,

विज्ञान के युक्त में,

हम सभी को सीखना है।


एक आधुनिक तकनीकी,

आज कल के युग में,

हर किसी को सीखना है।


भविष्य की सावधानी आज में,

अणु नहीं पैदा करना है।

संघ महासंघ को एक,

मिलकर विश्व मंच पर चलना है।


वातावरण लहुलुहान विषैले पदार्थों से,

मुक्त प्रतिबंद विधि को करना है।

मानवता की सुरक्षा का सवाल,

विश्व शांति में नोबेल का बबाल,

भौतिकता से जन का कत्लेआम,


कहीं भी कैसे भी नहीं आबाद,

प्रदूषित हवा आतंक पर विश्व मंच,

प्रदूषकों के अंत का करें शंखनाद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract