STORYMIRROR

Kamal Purohit

Abstract Inspirational

4  

Kamal Purohit

Abstract Inspirational

हम राजस्थानी

हम राजस्थानी

1 min
247

वीरों की है ये धरती 

इसमें ताकत सब ने भर दी

कहती बालू वाली मिट्टी 

इसकी शौर्य कहानी

हम है राजस्थानी


वीर प्रताप ने चेतक चढ़ कर

युद्ध लड़ा था आगे बढ़ कर

ध्वजा उड़े अपनी अम्बर पर

इसकी अलग रवानी

हम है राजस्थानी


पुत्र से पहले देश हमारा

पन्ना धायं ने यही सिखाया

धन्य बनी वो पन्ना माता

पुत्र को कर बलिदानी

हम है राजस्थानी


जौहर करने की है ताकत

देश पे मरने की है चाहत

कण कण में है प्रेम मुहब्बत

कहती राजपूतानी

हम है राजस्थानी


सालासर के है बालाजी

खाटू वाले श्याम धणी जी

पूनरासर के वीर बली जी

झुंझन की महारानी

हम है राजस्थानी


सतियों की है ये नगरी

दूर से भर के लाते गगरी

इस धरती पर बसी हुई है

जाने कितनी ढाणी

हम है राजस्थानी


शहर गुलाबी सुंदर जयपुर।

सूर्य सा चम चम चमके उदयपुर

बीकानेर, चुरू और कोटा

सबकी यही कहानी

हम है राजस्थानी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract