हम नन्हे- मुन्ने
हम नन्हे- मुन्ने
1) छोड़ो करोना की बातें करोना की बात नहीं सुनानी
लॉक डाउन के दौर में लिखेंगे, हम मिलकर नई कहानी
हम नन्हें-मुन्ने.....हम प्यारे बच्चे.....
2) आज गले मिलना हम छोड़ चुके हैं
क्यों देखे फास्ट फूड को जो खाना छोड़ चुके हैं
लॉकडाउन है , घर में रहेंगे करेंगे हम तैयारी
हम नन्हें-मुन्ने.....हम दुलारे बच्चे.....
3) अपने संयम को अपना ईमान बनाएँ
जरूरत के बिना ना हम बाहर जाएँ
योग की धरती को , देवों की भूमि को ,
करोना के कहर से हम आज बचाएँ।
हम नन्हें-मुन्ने.....हम न्यारे बच्चे.....
4) सोशल डिस्टैंसिंग का मंत्र आज अपनाकर
मुँह पर मास्क लगाकर बाहर जाएँ
घर में रहकर भी हम दूरी बनाएँ
हम नन्हें-मुन्ने.....हम भारत के बच्चे.....
6)अपने स्वार्थ को अपना धर्म बनाएंँ
खुद को बचाकर देश का भविष्य बनाएँ
प्रधानमंत्री जी का देकर साथ हम सब
अपनी भारत भूमि को करोना मुक्त कराएँ।
हम नन्हें-मुन्ने.....हम निराले बच्चे.....।
