STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Romance

4  

Kawaljeet GILL

Romance

हम हो ना हो

हम हो ना हो

1 min
393

हम हो ना हो हम हो ना हो ये गुलशन यू ही महकेगा,

हम हो ना हो हम हो ना हो प्यार यूँ ही रहेगा जहान में,

रास्ते प्यार के हो चाहे कितने कठिन चलता हर कोई इन राहो पर,

दर्द मिले या फिर खुशियाँ हर कोई कबूल करता जरूर है,


प्यार इस जहान से मिट नही सकता फिर कई सच्चे आशिक़ जनम ले लेते है,

जो प्यार का सबक इस भटके हुए जहान को सीखा जाते है,

जान की बाज़ी लगा कर प्यार दिलो में छोड़ जाते है,

हम हो ना हो हम हो ना हो प्यार यूँ ही रहेगा जहान में,


जाने और कितने लैला मजनू श्री फ़रयाद हीर रांझा आएंगे इस जहान में,

नाम होगा अलग अलग पर प्यार का वो रूप होंगे,

प्यार की दास्ताने कभी न खत्म होंगी इस जहान से,

हम हो ना हो हम हो ना हो प्यार यू ही रहेगा इस जहान में,


जाने कितने और दीवाने आएंगे इस जहान में,

जाने कितने और आशिक शायर बनेगे,

जाने कितने दीया और बाती सा रिश्ता निभाएंगे,

जाने कितनों का प्यार राधा कान्हा सा सच्चा होगा,

हम हो ना हो हम हो ना हो प्यार यूँ ही रहेगा इस जहान में ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance