STORYMIRROR

Sangeeta Aggarwal

Comedy

4  

Sangeeta Aggarwal

Comedy

हम भी वेलेंटाइन मनायेंगे

हम भी वेलेंटाइन मनायेंगे

2 mins
338

जहाँ देखो वेलेंटाइन डे की आज बहार है

फिज़ा मे फैला चारों और बस प्यार है

देख कर ये सब हमारा दिल भी मचला

पिया जी पर जाके ये फिसला

हमने प्यार से आवाज़ लगाई सुनो जी

उधर से आवाज़ आई कहो जी

हमने कहा इस बार हम भी प्यार का दिन मनाएं

चलो चलके कहीं हम घूम आएं

पिया जी सुनकर ये चिल्लाये

मुँह से अंगारे जैसे बरसाये

बुढ़ापे मे क्या शौक चर्राया है

क्या एकता कपूर का नया सीरियल आया है

हम धीरे से ये बोले प्यार की कोई उमर नही होती

मन की इच्छाएं कभी नही सोती

वो बोले मन को समझाओ पूजा मे ध्यान लगाओ

जाओ जाके जरा हमारे लिए चाय बना लाओ

हम भी बोले वेलेंटाइन तो हम मनायेंगे

तुम नही चलोगे तो अकेले ही घूम आयेंगे

अब पिया जी का सर चकराया जाने क्या ख्याल आया

बोले चलो तुम्हें गोलगप्पे खिलाते है थोड़ा घूम कर आते हैं

ऐसे कैसे तुम्हारा नाजुक सा दिल हम तोड़ेंगे

जन्मों का वादा किया था ऐसे कैसे हाथ छोड़ेंगे

हमने भी तुनक कर कहा अब ज्यादा बातें ना बनाओ

सिर्फ गोलगप्पों मे हमें ना टरकाओ

हम तो मॉल मे घुमने जायेंगे वही बैठ कुछ खायेंगे

इतने पर भी कहाँ हम आज ऐसे मान जायेंगे

तुम्हारी भारी जेब को आज जम के खाली कराएंगे

अच्छी सी एक ड्रेस ले खुद पर हम इतरायेंगे

जो ना किया जवानी मे वो सब आज कर जायेंगे

रात को फिर किसी होटल मे कैंडल नाईट डिनर खायेंगे

अगर इतने पर तैयार ना हो तो बैठो आराम से

हम अपना वेलेंटाइन किसी और को बनाएंगे

पिया जी बेचारे खुद पर अब पछताए

बोले कम्बख्त किसने ये वेलेंटाइन डे जैसे दिन बनाये!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy