हम भी वेलेंटाइन मनायेंगे
हम भी वेलेंटाइन मनायेंगे
जहाँ देखो वेलेंटाइन डे की आज बहार है
फिज़ा मे फैला चारों और बस प्यार है
देख कर ये सब हमारा दिल भी मचला
पिया जी पर जाके ये फिसला
हमने प्यार से आवाज़ लगाई सुनो जी
उधर से आवाज़ आई कहो जी
हमने कहा इस बार हम भी प्यार का दिन मनाएं
चलो चलके कहीं हम घूम आएं
पिया जी सुनकर ये चिल्लाये
मुँह से अंगारे जैसे बरसाये
बुढ़ापे मे क्या शौक चर्राया है
क्या एकता कपूर का नया सीरियल आया है
हम धीरे से ये बोले प्यार की कोई उमर नही होती
मन की इच्छाएं कभी नही सोती
वो बोले मन को समझाओ पूजा मे ध्यान लगाओ
जाओ जाके जरा हमारे लिए चाय बना लाओ
हम भी बोले वेलेंटाइन तो हम मनायेंगे
तुम नही चलोगे तो अकेले ही घूम आयेंगे
अब पिया जी का सर चकराया जाने क्या ख्याल आया
बोले चलो तुम्हें गोलगप्पे खिलाते है थोड़ा घूम कर आते हैं
ऐसे कैसे तुम्हारा नाजुक सा दिल हम तोड़ेंगे
जन्मों का वादा किया था ऐसे कैसे हाथ छोड़ेंगे
हमने भी तुनक कर कहा अब ज्यादा बातें ना बनाओ
सिर्फ गोलगप्पों मे हमें ना टरकाओ
हम तो मॉल मे घुमने जायेंगे वही बैठ कुछ खायेंगे
इतने पर भी कहाँ हम आज ऐसे मान जायेंगे
तुम्हारी भारी जेब को आज जम के खाली कराएंगे
अच्छी सी एक ड्रेस ले खुद पर हम इतरायेंगे
जो ना किया जवानी मे वो सब आज कर जायेंगे
रात को फिर किसी होटल मे कैंडल नाईट डिनर खायेंगे
अगर इतने पर तैयार ना हो तो बैठो आराम से
हम अपना वेलेंटाइन किसी और को बनाएंगे
पिया जी बेचारे खुद पर अब पछताए
बोले कम्बख्त किसने ये वेलेंटाइन डे जैसे दिन बनाये!
