STORYMIRROR

Harsh Kanojiya

Children

2  

Harsh Kanojiya

Children

हम बच्चे हुआं करतें थे।

हम बच्चे हुआं करतें थे।

1 min
145


बारिश में उछलकर जीते थे

नावों में यादें बहा करते थे

गली-गली में हम घूमते थे 

हम ही गांव का नक्शा थे


न धूप न ठंड कि फ़िक्र करते

हम पूरी मस्ती से जीया करते

दोस्तों से कभी कट्टी करते थे

कभी दोस्तों से बट्टी करते थे


दिन-रात का अंतर हम नहीं,

करते हम तो बस खेलते थे

ये उन दिनों की बात है जब,

हम बच्चे हुआ करते थे ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children