हकीकत
हकीकत
दिल से आभारी हूँ कि,
तूने मुझे प्यार करना
सिखला दिया।
चाहतें कैसे बदल देती हैं
ज़िन्दगी को,
ये भी हमें बतला दिया।
दर्द,आँसू,
त्याग और बिछोह,
हैं प्यार के सही मायने।
छोड़ कर
फिर अकेला मुझे,
महोब्बत की हकीकत से
वाकिफ करा दिया।

