STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Inspirational

4  

Gopal Agrawal

Inspirational

हकीकत या फिर सपना

हकीकत या फिर सपना

1 min
223

ऑक्सीजन की कमी से बहुतों की सांसे टूट रही है

अस्पताल में भर्ती कई लोगों की किस्मत फूट रही है


लोग कहते है कि यह हकीकत है, या फिर सपना

जीवन नहीं बचा पा रहा आज, डाॅक्टर व परिवार अपना


बस बार बार एक ही खबर सामने आ रही है

ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है


लोगों की टूटती सांसे अब धीरे धीरे कहने लगी

विकास की उंचाईयों की मंजिल अब ढहनें लगी


इतने अधिक भी मत दिखाओं लोगों को सपने

कोरोना महामारी में खो चुके है कई लोग अपने


जीवन बचाने वाली संस्थाएं अब खुले आम लूट रही है

वहां भी ऑक्सीजन की कमी से लोगों सांसें टूट रही। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational