STORYMIRROR

Nadeem Aatish

Drama

1  

Nadeem Aatish

Drama

हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद

हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद

1 min
2.7K


कब तक दूसरों का

कत्ल ए आम मचाओगे

दोनो हाथ उठाकर बोलूँगा

हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद


तुम्हारे जुल्मों सितम से

क्या शहीद करदें हम हिंदुस्तानी नारों को

सरकार चुप्पी साधे बेठी रहे

तो सबक सिखा दे जनता गद्दारो को


करदो चप्पे चप्पे पर वीरों को आबाद

दोनो हाथ उठाकर बोलूँगा

हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद


हिन्द के चमन में तुम यूँ ना पत्थर बरसाओ

केसर की क्यारी में रहते हो

इसी से अपने मन को हर्षाओ


मत करो तुम इस तरह

हिन्द के चमन को बर्बाद

दोनो हाथ उठाकर बोलूँगा

हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद


एक एक करके शहीद होने से अच्छा है

एक बार में शहीद हो जाए

गांधी के सपनों के भारत में

खुशियों की दीवाली और ईद हो जाए


युद्ध करो और करदो आतंकिस्तान को बर्बाद

दोनो हाथ उठाकर बोलूँगा

हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद...!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama