हिंदुस्तान जिंदाबाद
हिंदुस्तान जिंदाबाद
बगावत के माहौल में
भरोसे की बात कौन करता है,
जो करता है, वह सिर्फ बात करता है,
क्यों बेजुबान है वह फौजी सरहद पर,
जो बिना शोहरत के अपने मुल्क पर मरता है,
क्यों खुद कायरों से यह जमाना डरता है,
वतन परस्त वह है जो हर सांस पर
"हिंदुस्तान जिंदाबाद" करता है,
बगावत के इस माहौल में
भरोसे की बात कौन करता है,
जो करता है, बात करता है।
